अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मानसिक रूप से रोगी बुजुर्ग को स्ट्रेचर में बांधकर अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल, यह बुजुर्ग ग्रामीणों और परिजनों पर बुरी तरह से हमला करता था. गुरुवार को किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन उसे डॉक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया.

बता दें कि यह पूरा मामला ग्राम बघोली का है. जहां रहने वाला मानसिक रूप से बीमार था. वह लोगों पर हमला करता था. इतना ही नहीं वह परिवार के लोगों को कई बार दांतों से काट चुका था. जिसके कारण उसे एक महीने तक चारपाई बांधकर रखा गया. गरीबी के कारण परिवार बुजुर्ग का इलाज नहीं करवा पा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में पटाखा बाजार पर रहेगी पैनी नजर: प्रशासन ने बनाई निगरानी टीम, अलग-अलग क्षेत्र के SDM बनाए गए प्रभारी

कुछ लोगों ने कलेक्टर और एसपी तक इसकी जानकारी पहुंचाई. जिसके बाद परिवार को प्रशासन से तत्काल मदद मिली. बुजुर्ग को स्ट्रेचर में बांधकर जिला अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद कलेक्टर के आदेश पर बुजुर्ग को इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है. प्रशासन के इस मदद के बाद बुजुर्ग के परिवार ने भी राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें- बहुचर्चित लव जिहाद का मामला: हिंदूवादी संगठन ने युवक की तस्वीर को रौंदा, युवती के सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m