Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में सख्त कदम उठाते हुए 12 कंडक्टरों को निलंबित कर दिया है। इनमें धौलपुर जिले के तीन कंडक्टर भी शामिल हैं। निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कंडक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, और उनका मुख्यालय अलवर, दौसा, और करौली कर दिया गया है।

RSRTC की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि वाहनों की नियमित जांच के दौरान इन कंडक्टरों को बिना टिकट यात्रियों को बस में बैठाने का दोषी पाया गया। इस गंभीर उल्लंघन के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
धौलपुर डिपो के प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार, जिले के तीन कंडक्टरों लीलाधर शर्मा, मुनेश कुमार शर्मा, और अनिल कुमार को निलंबित कर उनके मुख्यालय क्रमशः अलवर, करौली और दौसा कर दिए गए हैं। रोडवेज प्रबंधन की फ्लाइंग टीम द्वारा लगातार निरीक्षण और कार्रवाई जारी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Patna News: दिवाली-छठ पूजा को लेकर पटना में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, DM ने जारी किया आदेश
- हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- CG NEWS: स्कूली विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराना हुआ अनिवार्य, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- हत्या या आत्महत्या? फंदे से लटकी मिली विवाहिता, छानबीन में जुटी पुलिस
- नान घोटाला मामला : रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली जमानत, लेकिन जेल में रहेंगे टुटेजा