Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में सख्त कदम उठाते हुए 12 कंडक्टरों को निलंबित कर दिया है। इनमें धौलपुर जिले के तीन कंडक्टर भी शामिल हैं। निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कंडक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, और उनका मुख्यालय अलवर, दौसा, और करौली कर दिया गया है।

RSRTC की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि वाहनों की नियमित जांच के दौरान इन कंडक्टरों को बिना टिकट यात्रियों को बस में बैठाने का दोषी पाया गया। इस गंभीर उल्लंघन के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
धौलपुर डिपो के प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार, जिले के तीन कंडक्टरों लीलाधर शर्मा, मुनेश कुमार शर्मा, और अनिल कुमार को निलंबित कर उनके मुख्यालय क्रमशः अलवर, करौली और दौसा कर दिए गए हैं। रोडवेज प्रबंधन की फ्लाइंग टीम द्वारा लगातार निरीक्षण और कार्रवाई जारी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च : कांग्रेस ने दी स्वीकृति की सफाई, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया