Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में तैनात कलेक्टर टीना डाबी अपने तेज-तर्रार अंदाज और नवो बाड़मेर अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम में टीना डाबी ने भाजपा नेता सतीश पूनिया के सामने 7 सेकंड में 5 बार सिर झुकाकर जो सम्मान जताया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। वहीं 2016 बैच की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाड़मेर के स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका
कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन अनिवार्य किया जा रहा है। खुद फील्ड में उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाते हुए टीना डाबी ने अपने सख्त फैसलों से जनता में एक मजबूत संदेश दिया है।
सतीश पूनिया के सामने झुकाया 5 बार सिर
गुरुवार को नवो बाड़मेर के तहत कचरा संग्रहण के लिए नई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में भाजपा नेता सतीश पूनिया मुख्य अतिथि थे। जब सतीश पूनिया कार्यक्रम में आए, तो टीना डाबी ने उनका स्वागत करने के दौरान 7 सेकंड में 5 बार सिर झुकाकर आभार जताया। पूनिया, जो उस समय फोन देख रहे थे, ने मुस्कराते हुए टीना डाबी की तारीफ की और कहा, खबरों में देखा कि टीना डाबी बाड़मेर को साफ-सुथरा कर रही हैं, डस्टबिन लगवा रही हैं। दादागिरी करते हुए शहर की सफाई करवा रही हैं, लेकिन यह एक बेहतरीन प्रयास है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बाड़मेर जल्द ही इंदौर जैसे स्वच्छ शहरों में गिना जाएगा।
नई योजनाओं की तैयारी
टीना डाबी का यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है। श्रमदान और नगर परिषद के सहयोग से बाड़मेर के 24 से अधिक विभागों के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। हर सुबह और शाम कचरा संग्रहण करवाया जा रहा है। अभियान के अगले चरण में महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी नई योजनाओं की शुरुआत होने वाली है।
टीना डाबी के नेतृत्व में बाड़मेर में सफाई व्यवस्था और अन्य सामाजिक अभियानों को नया आयाम मिल रहा है, और इस पूरे प्रयास को भाजपा नेता सतीश पूनिया ने भी सराहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- रिश्वत का ब्रीफकेस… लाखों रुपए कैश और गहने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा रिटायर्ड जवान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
- जिंदा जल गई 3 जिंदगीः गैस-सिलेंडर फटने से मां और 2 बेटियों की मौत, पिता और बेटा बुरी तरह झुलसे, जानिए कैसे घटी घटना…
- भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने की सुप्रिया के बयान की निंदा, कहा – कांग्रेस नेत्री का बयान माफी लायक नहीं
- Bhagalpur Cyber Fraud : मोटी कमाई का चक्कर पड़ा महंगा, ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी करने वाली 3 महिला और युवक गिरफ्तार…
- Today’s Top News : Pahalgam Terrorist Attack में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन की मौत, UPSC में छत्तीसगढ़ के इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, लू से युवक की मौत, धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, तेंदुआ के मुंह से दादा ने पोते को बचाया …समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें