Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में तैनात कलेक्टर टीना डाबी अपने तेज-तर्रार अंदाज और नवो बाड़मेर अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम में टीना डाबी ने भाजपा नेता सतीश पूनिया के सामने 7 सेकंड में 5 बार सिर झुकाकर जो सम्मान जताया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। वहीं 2016 बैच की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाड़मेर के स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका
कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन अनिवार्य किया जा रहा है। खुद फील्ड में उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाते हुए टीना डाबी ने अपने सख्त फैसलों से जनता में एक मजबूत संदेश दिया है।
सतीश पूनिया के सामने झुकाया 5 बार सिर
गुरुवार को नवो बाड़मेर के तहत कचरा संग्रहण के लिए नई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में भाजपा नेता सतीश पूनिया मुख्य अतिथि थे। जब सतीश पूनिया कार्यक्रम में आए, तो टीना डाबी ने उनका स्वागत करने के दौरान 7 सेकंड में 5 बार सिर झुकाकर आभार जताया। पूनिया, जो उस समय फोन देख रहे थे, ने मुस्कराते हुए टीना डाबी की तारीफ की और कहा, खबरों में देखा कि टीना डाबी बाड़मेर को साफ-सुथरा कर रही हैं, डस्टबिन लगवा रही हैं। दादागिरी करते हुए शहर की सफाई करवा रही हैं, लेकिन यह एक बेहतरीन प्रयास है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बाड़मेर जल्द ही इंदौर जैसे स्वच्छ शहरों में गिना जाएगा।
नई योजनाओं की तैयारी
टीना डाबी का यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है। श्रमदान और नगर परिषद के सहयोग से बाड़मेर के 24 से अधिक विभागों के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। हर सुबह और शाम कचरा संग्रहण करवाया जा रहा है। अभियान के अगले चरण में महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी नई योजनाओं की शुरुआत होने वाली है।
टीना डाबी के नेतृत्व में बाड़मेर में सफाई व्यवस्था और अन्य सामाजिक अभियानों को नया आयाम मिल रहा है, और इस पूरे प्रयास को भाजपा नेता सतीश पूनिया ने भी सराहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते न बिगाड़ें अमेरिका…’, टैरिफ धमकी पर निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी
- Bihar Morning News: मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में राजद की महत्वपूर्ण बैठक आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम, कांग्रेस की प्रेस-कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- CG Weather Update : जोरदार बारिश का सिलसिला थमा, रात के तापमान में भी हुई बढ़ोतरी
- Raipur News: मुक्तिधाम के काम में लापरवाही, उपअभियंता को नोटिस
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन