कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति अपनी घायल पत्नी और बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। जिसमें पीड़ित पति ने बताया कि, जमीन विवाद के चलते उसकी मां, दो सगे भाई और उसके पिता की बुआ के दो लड़कों ने उसकी पत्नी को घर बुलाकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। वहीं पीड़ित का आरोप है की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई न करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला

दरअसल, ग्वालियर के बेहट थाना ग्राम बैनीपुरा के रहने वाले रामहेत पाल अपनी घायल पत्नी बबिता पाल और बेटे वंश पाल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां घायल पत्नी को जमीन पर लेटाकर पति रामहेत पाल ने बताया कि, हुराबली पर वो नाश्ते की दुकान चलाता है। उसका जमीन को लेकर अपने परिवार के लोगों से 2020 से विवाद चला आ रहा है। वहां 16 बीघा जमीन में अपना हक की जमीन मांग रहा है।

शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की बागियों को नसीहत: कहा- ‘अगर कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया तो…’, दिग्विजय बोले- आप मेरे पोते जैसे, ऐसे भाषण मत देना, अपने पिता से सीखो

जमीन के लिए घर बुलाया


जिसे लेकर उसकी मां कमला देवी ने उसकी पत्नी को फोन कर जमीन को लेकर घर पर बैठकर बात करने के लिए बुलाया। जब उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ सास के बुलाने पर पहुंची, वहां उसकी मां कमला के साथ रामहेत के भाई प्रमोद पाल, छबीराम पाल और पिता की बुआ के लड़के कल्लू पाल और हरीश पाल मौजूद थे। जिन्होंने उसकी पत्नी को हॉकी डंडों से जमकर पीटा।

जब वे अपनी पत्नी को बचाने पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और चारों ने धमकी दी कि दोबारा जमीन मांगने की बात की तो जान से खत्म कर देंगे। इस मारपीट में रामहेत की पत्नि बबीता के हाथ कंधे व दोनों पैर में पिक्चर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। वहीं बेटे के पैर में भी फैक्चर हुआ है। जिसकी शिकायत उसने बेहट थाना पहुंचकर की। लेकिन पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करते हुए मारपीट की मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया।

किसानों के लिए अच्छी खबरः MP में 4892 रुपये समर्थन मूल्य पर 1400 केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी आज से

पीड़ित ने की ठोस कार्रवाई की मांग


ठोस कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं होता देख वो घायल हालत में पत्नी बबीता को लेकर अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां उसने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाते हुए सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उसकी सुनवाई के लिए पहुंचे सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने उसे तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि, कुछ दिन पहले इनके परिवार में विवाद हुआ था। जिसमें इनकी पत्नी घायल हो गई थी। जिनको इलाज के लिए ग्वालियर पहुंचाया गया था। इनका कहना है की मारपीट की मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मेडिकल के बाद भी पुलिस ने धारा नहीं बढ़ाई है। जिसको लेकर थाना प्रभारी को घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m