Uttarkashi Masjid Controversy: उत्तरकाशी में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया था. जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली में पथराव फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें 8 पुलिसकर्मी समेत 27 लोग घायल हो गए हैं. आज जुमे की नमाज को लेकर भी हाई अलर्ट जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में BNSS की धारा 163 लागू है.
दरअसल, उत्तरकाशी में पुरानी मस्जिद हटाने को लेकर गुरुवार को धार्मिक संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ रैली निकाली थी. हिंदू समाज के लोग मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को जब पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर भीड़ को रोकने की कोशिश किया तो इस दौरान पथराव शुरू हो गया. जिसमें पुलिस कर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल आज पुलिस ने मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी है. कई हिंदू संगठनों ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू संगठनों को रैली के लिए एक निर्धारित रूट दिया गया था. लेकिन उन्होंने उस रूट का पालन नहीं किया. जब पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोका, तो भीड़ ने उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया, जिससे 8 पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इसमें से 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
शहर में धारा 163 लागू
Uttarkashi Masjid Controversy: जिला प्रशासन ने देर शाम से शहर में धारा 163 BNSS लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि अब स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : उत्तरकाशी में पुलिस पर पथराव, मस्जिद को लेकर हुआ बवाल, पुलिसकर्मियों को करना पड़ा लाठीचार्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक