Rajasthan News: सिरोही जिले में कार के हाइवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार मां- बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसा ब्यावर- पिंडवाड़ा हाइवे (एनएच-62) पर सुबह करीब 7.15 बजे टायर फटने के कारण हुआ.

कार सवार दाहोद (गुजरात) से फलोदी (राजस्थान) आ रहे थे. डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर पिंडवाड़ा एनएच-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया. स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाइवे से नीचे नाले में गिर गई. कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया. घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. महिला की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जोधपुर ले गए.
हादसे की सूचना पर सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में इनकी हुई मौत प्रताप (53) पुत्र कांती लाल भाटी, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई. वहीं, शारदा (48) पत्नी रामूराम भाटी घायल हो गई. परिवार गुजरात का रहने वाला था. आशु, पुष्पा की बेटी थी. इस हादसे में दोनों की जान चली गई है.
सभी मूल रूप से खारा, फलोदी (राजस्थान) के रहने वाले थे. पिछले 40 साल से यह परिवार गुजरात के दाहोद, लीमखेड़ा (रामदेव मंदिर के पास) में रह रहा था. दीपावली मनाने फलोदी आ रहे थे. हादसे का शिकार परिवार का गाड़ियों की मरम्मत का काम है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan Politics: गांधी 125 साल जीना चाहते थे, मैं 100 साल तक सेवा करना चाहता हूं- अशोक गहलोत
- CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज फिर आकस्मिक दौरे पर, नगर सुराज संगम का दूसरा दिन आज, छत्तीसगढ़ आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का छग दौरा, टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से रायपुर बाहर, CG Board के 10-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट… पढ़ें और भी खबरें
- Bihar Weather Today : बिहार में IMD ने जारी किया अलर्ट, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
- चाय चौपाल में डिजिटल इंडिया की चर्चा: मंत्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर में लगाई चौपाल
- UP IPS Transfer : यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात