Rajasthan News: सिरोही जिले में कार के हाइवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार मां- बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसा ब्यावर- पिंडवाड़ा हाइवे (एनएच-62) पर सुबह करीब 7.15 बजे टायर फटने के कारण हुआ.

कार सवार दाहोद (गुजरात) से फलोदी (राजस्थान) आ रहे थे. डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर पिंडवाड़ा एनएच-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया. स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाइवे से नीचे नाले में गिर गई. कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया. घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. महिला की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जोधपुर ले गए.
हादसे की सूचना पर सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में इनकी हुई मौत प्रताप (53) पुत्र कांती लाल भाटी, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई. वहीं, शारदा (48) पत्नी रामूराम भाटी घायल हो गई. परिवार गुजरात का रहने वाला था. आशु, पुष्पा की बेटी थी. इस हादसे में दोनों की जान चली गई है.
सभी मूल रूप से खारा, फलोदी (राजस्थान) के रहने वाले थे. पिछले 40 साल से यह परिवार गुजरात के दाहोद, लीमखेड़ा (रामदेव मंदिर के पास) में रह रहा था. दीपावली मनाने फलोदी आ रहे थे. हादसे का शिकार परिवार का गाड़ियों की मरम्मत का काम है.
पढ़ें ये खबरें भी
- खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी सुविधा
- बिहार चुनाव 2025: बेगूसराय में नामांकन के दौरान भिड़े दो दलों के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- आदमखोर के आतंक का अंतः वन विभाग की टीम ने भेड़िए को मारी गोली, इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस
- अमृतसर : बड़ी आतंकी घटना को पुलिस ने किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक मिले
- जबलपुर जिला अस्पताल में EOW का छापा: दवा खरीदी में गड़बड़ी को लेकर की जा रही जांच, 2009-2022 के रिकॉर्ड जब्त