राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में देर रात हो रहे तबादलों पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। कहा कि रात में ट्रांसफर की सेटिंग होती है। वहीं कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि तबादला पॉलिसी बने तो रात में ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश में तबादलों को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि रात में तबादलों की सेटिंग होती है। सेटिंग के कारण ही रात में ट्रांसफर हो रहे है। पीसी शर्मा ने तबादला पॉलिसी बनाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी बने तो रात में तबादले करना नहीं पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: MP Police Transfer: देर रात 7 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, EOW एसपी भी बदले गए, देखें लिस्ट

इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में वल्लभ भवन तबादलों का अड्डा था। कांग्रेस मृत अफसरों के भी ट्रांसफर कर देती थी। हम तबादलों का कोई उद्योग नहीं चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IPS TRANSFER BREAKING: देर रात कई जिलों के बदल गए SP, इंदौर पुलिस कमिश्नर बने CM के OSD, जानिए तबादला एक्सप्रेस में किन अफसरों का नाम शामिल

आपको बता दें कि कल गुरुवार देर रात गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया था। जिसमें सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट के अफसर शामिल हैं। वहीं मंगलवार की रात को 7 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया। पुलिस विभाग में फेरबदल होने की वजह से कई जिलों के एसपी बदल गए थे।

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा MP का नया DGP? सरकार ने UPSC को भेजा इन 9 नामों का पैनल, जानें कब होगी नियुक्ति

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m