Rajasthan News: सिरोही जिले के आबू रोड स्थित रीको थाना पुलिस ने लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा है। पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है।

सीओ गोमाराम के अनुसार, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को थाना प्रभारी पूराराम की टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक डीजल टैंकर को रोका। संदेह होने पर टैंकर की तलाशी ली गई और एक विशेष बंद ब्लॉक में भारी मात्रा में शराब भरी पाई गई। टैंकर में एक विशेष व्यवस्था बनाई गई थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके और यह सिर्फ डीजल का टैंकर लगे। पुलिस ने कटर मशीन से टैंकर का ब्लॉक खोला और करीब 500 पेटियों की अवैध शराब बरामद की।
तीसरे दिन भी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में पिछले तीन दिनों में मावल चौकी पर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बुधवार को एक ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी, गुरुवार को एक कार से 7 करोड़ रुपये का हवाला पकड़ा गया था, और शुक्रवार को इस टैंकर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई।
पढ़ें ये खबरें भी
- पार्षदों ने उतार फेंके कपड़े, किया अर्धनग्न प्रदर्शन, सुनवाई न होने की शिकायत पर निकाल चुके हैं अर्थी
- Land for Job केस में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, 10 दिसंबर तक के लिए टली सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला?
- होमगार्ड्स स्थापना दिवस: CM धामी ने रैतिक परेड का किया निरीक्षण, कहा- जवानों के हौंसले और समर्पण को राज्य सरकार उचित सम्मान दे रही
- नवंबर में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली नहीं बल्कि ये शहर रहा, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
- फ्लाइट संकट गहराया: आज सुबह 11 बजे तक 11 और 3 दिन में 54 उड़ानें रद्द, ट्रेन-बसें भी हाउसफुल, यात्रियों की परेशानियां चरम पर


