Rajasthan News: सिरोही जिले के आबू रोड स्थित रीको थाना पुलिस ने लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा है। पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है।
सीओ गोमाराम के अनुसार, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को थाना प्रभारी पूराराम की टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक डीजल टैंकर को रोका। संदेह होने पर टैंकर की तलाशी ली गई और एक विशेष बंद ब्लॉक में भारी मात्रा में शराब भरी पाई गई। टैंकर में एक विशेष व्यवस्था बनाई गई थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके और यह सिर्फ डीजल का टैंकर लगे। पुलिस ने कटर मशीन से टैंकर का ब्लॉक खोला और करीब 500 पेटियों की अवैध शराब बरामद की।
तीसरे दिन भी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में पिछले तीन दिनों में मावल चौकी पर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बुधवार को एक ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी, गुरुवार को एक कार से 7 करोड़ रुपये का हवाला पकड़ा गया था, और शुक्रवार को इस टैंकर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई।
पढ़ें ये खबरें भी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे…चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा युवक, ‘देवदूत’ बनकर RPF कर्मी ने बचाई जान, देखें VIDEO
- Bihar Vote Bank: ‘काम करने के बाद भी अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते’ ललन सिंह ने लालू राज की स्थिति भी याद दिला दी
- शराब पीने ठेके पहुंचे युवक की हार्ट अटैक से मौत, जमीन पर छोड़कर भागे दोस्त, पुलिस ने की FIR
- MP TOP NEWS TODAY: कैलाश मकवाना बने नए DGP, ’12th फेल’ IPS से मिले CM मोहन, हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज, दतिया पहुंचे लालू यादव, महाकाल मंदिर में क्रिकेटरों का जमावड़ा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें