जयपुर. दौसा में एक युवक 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया, और डेढ़ घंटे की कोशिशों के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मंडावरी के टोडा ठेकला गांव में हुआ. पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय हेमराज गुर्जर अपने खेत पर बोरवेल में फंसी मोटर को निकाल रहा था. उसके साथ खेमराज महंत और प्रेमराज सैनी भी थे. अचानक मिट्टी ढहने के कारण हेमराज बोरवेल में गिर गया. शोर सुनकर गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे.
सूचना पर एसडीएम विजेंद्र मीना, डीएसपी दिलीप मीना, सरपंच और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीएम विजेंद्र मीना ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. करीब डेढ़ घंटे बाद, शाम 5:30 बजे, हेमराज को 18 फीट की गहराई से बाहर निकाला गया. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हेमराज दो परिवारों की जिम्मेदारी संभाल रहा था. उसके छोटे भाई बाबूलाल गुर्जर की भी 11 साल पहले पत्थर की खान में गिरने से मौत हो चुकी थी. हेमराज के परिवार में उसकी दो बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा कॉलेज में पढ़ रहा है. बाबूलाल के भी चार बच्चे हैं, जिनकी देखभाल हेमराज करता था.
- Bihar BY Election Result: बेलागंज और तरारी में NDA आगे, इमामगंज पर राजद का कब्जा! जानें बाकी सीटों का हाल
- Maharashtra Election Result 2024 LIVE: नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट ‘जीत का चौका’ लगाएंगे फड़वीस या प्रफुल्ल देंगे मात, जानिए कौन चल रहा आगे…
- पार्टी, प्रत्याशी और प्रतिक्रिया : दावे से इतर किस पार्टी के सिर सजेगा जीत का मुकुट?
- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : पांचवें दौर की गणना के बाद सुनील सोनी 8 हजार मतों से आगे…
- Jharkhand Election Result Live: पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे, क्या गणेश महाली को मिलेगी बढ़त?