शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीनियर आईएएस शैलबाला मार्टिन का मंदिरों के लाउड स्पीकर को लेकर किए ट्विट पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब मामले को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता और महामंडलेश्वर स्वामी अनिल आनंद उदासीन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मार्टिंन समेत ऐसे कोई भी व्यक्ति जिन्हें मंदिरों के लाउड स्पीकर से दिक्कत है तो वो देश छोड़ दें। साथ ही ऐसे देश में जाएं जहां मंदिर ही न हों।

महामंडलेश्वर ने इस मांग को तत्काल पूरा करने का आग्रह भी प्रधानमंत्री मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव से किया। उन्होंने कहा कि आईएएस अफसर बहुत विद्वान होता है। मार्टिंन भी विद्वान हैं, उन्होंने कई अच्छे काम भी किए हैं। लेकिन, विशेष धर्म से आने वाली महिला आईएएस अधिकारी मार्टिंन का सिर्फ मंदिरों पर बोलना बिल्कुल सही नहीं है। उन्हें सिर्फ मंदिरों के लाउड स्पीकर से समस्या होती है मस्जिदों या ताजियों से नहीं। मुसलमानों के अन्य निलकने वाले जुलूसों से दिक्कत नहीं होती।

ये भी पढ़ें: डीजे की आवाज से परेशान हुई महिला आईएएस: सोशल मीडिया पर जताई पीड़ा, मंदिर के लाउडस्पीकर को लेकर भी शैलबाला मार्टिन ने उठाए सवाल

उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर आप दूसरे धर्म के हैं तो सिर्फ हमारे धर्म के प्रति न बोले, न टिप्पणी करें। देश-प्रदेश के ऐसे अधिकारी समेत कोई भी व्यक्ति जो सनातन धर्म के विरोध में बयान दें और जिन्हें मंदिरों से दिक्कत हो, उन्हें भारत में नहीं अन्य देश में बस जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मंदिर के लाउडस्पीकर पर सियासी बवाल: IAS के ट्वीट पर VHP हमलावर, कहा- शैलबाला मार्टिन का इस्लामिक स्पीकरों से प्रेम… 

शैलबाला ने लाउड स्पीकर को लेकर कही थी ये बात

आपको बता दें कि बीते दिनों महिला आईएएस मार्टिंन ने X पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘भोपाल के चार इमली जैसे इलाके में जहां पुलिस कमिश्नर का खुद का आवास है, वहां ही फुल वॉल्यूम में DJ पर भयानक शोर करते हुए बजने वाले भजनों(?) के साथ मंत्री अफसरों के बंगलों के सामने से झांकियां निकाली गईं। कहीं किसी प्रकार की रोक टोक नहीं देखी गई। इस ट्विट को लेकर लगातार हिंदू संगठनों का विरोध भी सामने आया था। साथ ही मामले पर राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई थी।

ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS Shailbala Martin? जिन्होंने मंदिर के लाउड स्पीकर पर उठाए सवाल, TV डिबेट के बाद पत्रकार से कर ली थी शादी 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m