भोपाल। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम निर्देश पत्र दाखिल करने के सातवें और अंतिम दिन कुल 8 अभ्यर्थियों ने 10 नामांकन जमा किए। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 अभ्यर्थियों ने 50 नाम निर्देश पत्र भरा है।

ये भी पढ़ें: बुधनी में बीजेपी ने दिखाया दम: रमाकांत भार्गव ने दाखिल किया नामांकन, CM डॉ मोहन, शिवराज समेत कई दिग्गज हुए शामिल  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के सातवें और अंतिम दिन शुक्रवार को श्योपुर जिले की विजयपुर में 08 अभ्यर्थियों ने10 नाम-निर्देशन पत्र और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 14 अभ्यर्थियों ने 16 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। बीते 18 अक्टूबर से आज अंतिम दिन तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 अभ्यर्थियों ने कुल 50 नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं।

ये भी पढ़ें: विजयपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो के बाद चुनावी रथ को मंच बनाकर की जनसभा, कांग्रेस नेताओं ने जनता से की आतंक और गुंडागर्दी का अंत करने की अपील

MP में उप निर्वाचन कार्यक्रम

  • नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा – 28 अक्टूबर को होगी।
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर है।
  • मतदान – 13 नवम्बर को होगा।
  • मतगणना – 23 नवम्बर को होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m