Rajasthan News: दिवाली का त्योहार नजदीक है इस बीच अजमेर के कचहरी रोड स्थित प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी दीपक इलेक्ट्रॉनिक्स पर शुक्रवार को जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह अभियान एडिशनल कमिश्नर रजनीकांत करवा के निर्देशन में ज्वाइंट कमिश्नर सर्वेश्वर राठौर के नेतृत्व में चला, जो दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक जारी रहा। इस दौरान टीम ने दुकान से बिल बुक और स्टॉक में गड़बड़ियों के चलते सभी दस्तावेज जब्त कर लिए।

दस्तावेजों में भारी अनियमितताएं
ज्वाइंट कमिश्नर सर्वेश्वर राठौर ने बताया कि सिस्टम-आधारित एडवांस एंड एनालिटिक्स रिपोर्ट से दीपक इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) में गड़बड़ी की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में पाया गया कि व्यापारी ने फील्ड इंटेलिजेंस रिपोर्ट नहीं जारी की थी और GST का समुचित भुगतान भी नहीं किया गया। शोरूम में बिल बुक का रिकॉर्ड भी अनुपस्थित था, और दस्तावेजों में भारी अंतर पाया गया। टीम ने ITC और सील व परचेस दस्तावेजों में भी अनियमितताएं दर्ज की हैं।
व्यापारियों में हड़कंप का माहौल
GST टीम की इस कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हर वस्तु की बिक्री और खरीद का ब्यौरा लिया गया। रेड के बाद व्यापारी दीपक ने अपने सभी शोरूम बंद करवा दिए और कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया। इस छापेमारी के बाद स्थानीय बाजार में हड़कंप मच गया, जिससे अन्य व्यापारियों में भी भय और असंतोष का माहौल देखा गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- प्रदेश में इन कार्मिकों का बढ़ेगा वेतन, सीड पार्क की होगी स्थापना, जानिए Yogi Cabinet Meeting में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- Shani Jayanti 2025: साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से पाना है छुटकारा ? तो शनि जयंती के दिन करें ये विशेष उपाय…
- ‘विजय शाह की मैं बखिया उधेड़ दूंगा,’ कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर भड़के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी, कहा- उसकी जुबान खींचने मैं MP जा रहा हूं
- अब न्याय के लिए नहीं मिलेगी ‘तारीख पर तारीख’ : वकीलों को समय सीमा में करनी होगी बहस, SC जारी कर सकता है डेडलाइन
- ‘जल स्रोतों की गुणवत्ता परखी जाएगी’, जल जीवन मिशन के निदेशक का बड़ा बयान, कहा- मानसून के आने से पहले…