एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने प्रधान आरक्षक की कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उनका पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। वहीं गाड़ी में सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना म्याना थाना क्षेत्र की है।

घर से स्कूल के लिए निकली छात्राएं लापता: परिजनों ने देर रात पुलिस में की शिकायत, तलाश में जुटी टीम  

दरअसल, प्रधान आरक्षक यशवंत रघुवंशी अपने गांव राओसर से गुना आ रहे थे। उनके साथ कार में अन्य 2 लोग भी सवार थे। तभी नेशनल हाईवे 46 पर कानपुर से गुजरात जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारने के बाद पलट गई। 

MP में बनेगी 20 हजार करोड़ रुपए की सड़क: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिवाली से पहले दिया बड़ा गिफ्ट, भोपाल में की घोषणा को दिल्ली से मिला ग्रीन सिग्नल 

एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों रुठआई में हुए कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान चली गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m