Car Scratch Repair: हर किसी को अपनी गाड़ी पर स्क्रैच आना बेहद खलता है, चाहे वो नई हो या पुरानी. यहां कुछ आसान और देसी तरीके बताए जा रहे हैं जिनसे आप खुद से ही हल्के स्क्रैच को ठीक कर सकते हैं. हालांकि, गहरे स्क्रैच के लिए पेशेवर की मदद लेना ज्यादा बेहतर होगा.
Car Scratch Repair Tips:
1. टूथपेस्ट का कमाल
टूथपेस्ट का इस्तेमाल स्क्रैच को हल्का करने के लिए किया जा सकता है.
एक साफ माइक्रोफाइबर टॉवेल पर टूथपेस्ट लगाएं और इसे स्क्रैच पर धीरे-धीरे गोलाई में रगड़ें. इसके बाद गाड़ी को पानी से धोकर सुखा लें. हल्का स्क्रैच इससे काफी छिप जाएगा.
2. नेल पॉलिश का उपयोग
लंबी रगड़ वाले स्क्रैच को अस्थायी रूप से छिपाने के लिए नेल पॉलिश एक कारगर उपाय है.
खरोंच पर नेल पॉलिश लगाएं और सूखने दें, फिर आसपास की जगह को साफ करें. यह स्क्रैच को कम दिखाई देगा, खासकर यदि आपकी गाड़ी के रंग के समान नेल पॉलिश हो.
3. विनेगर और बेकिंग सोडा (Car Scratch Repair)
एक कपड़े पर विनेगर या बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर स्क्रैच पर लगाएं.
बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर तैयार किया गया पेस्ट भी खरोंच को हल्का करने में मदद कर सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें