हेमंत शर्मा, इंदौर। दीपावली से पहले इंदौर के राजवाड़ा इलाके में व्यापारियों ने महापौर और नगर निगम अधिकारियों के निर्णय का विरोध करते हुए काला दिवस मनाया है। व्यापारियों का आरोप है कि महापौर के फुटकर व्यापारियों को दुकानों के बाहर रेहड़ी लगाने की अनुमति देने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।
फुटकर व्यापारियों पर हमला करने का आरोप
राजवाड़ा के व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के सामने रेहड़ी लगने के कारण पहले से ही संकरे रास्ते और संकरे हो गए हैं। इन रेहड़ी वालों के ग्राहकों की भीड़ से रास्ते बंद हो जाते हैं। जिससे ग्राहकों का राजवाड़ा बाजार में आना कम हो गया है और व्यापारियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि रेहड़ी हटाने की बात करने पर कई बार फुटकर व्यापारी उन पर हमला भी कर देते हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे चार हमले हो चुके हैं।
काले कपड़े पहनकर महापौर का जताया विरोध
व्यापारियों की मांग है कि अगर नगर निगम इन फुटकर व्यापारियों को त्यौहारी समय में व्यापार करने की अनुमति देना चाहता है, तो उन्हें चिमनबाग मैदान या दशहरा मैदान में जगह दी जाए, न कि राजवाड़ा बाजार में। इस विरोध प्रदर्शन में राजवाड़ा के कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, बर्तन बाजार, और मारोठिया बाजार सहित सभी व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया। सभी व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर और बैनर लेकर महापौर के इस निर्णय का कड़ा विरोध जताया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक