मसूरी. उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद स्टूडेंट्स में नाराजगी है. शनिवार को राजधानी के DAV और मसूरी के MPJ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका.
स्टूडेंट्स ने सरकार पर उनके लोकतांत्रिक हक को मारने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र नेता नहीं होंगे तो टीचर और प्रबंधक छात्रों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी करेंगे. स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी है कि अगर 4 नंवबर तक छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो वो अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज में तालाबंदी कर देंगे और पढ़ाई नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में पुलिस: 100 स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
स्टूडेंट्स का कहना है कि बीजेपी सरकार पर नौकरशाही हावी हो चुकी है. महाविद्यालयों के निजीकरण करने की साजिश रचने और छात्रसंघ को समाप्त कर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. पिछले 2 सालों में भी छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के विपरीत नवंबर-दिसंबर में संपन्न हुए.
इसे भी पढ़ें- न्याय विभाग की समीक्षा बैठक: CM धामी ने राज्य के मामलों में ठोस पैरवी पर दिया जोर, कहा- हमें नई कार्य संस्कृति…
गौरतलब है कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था. जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें- स्किल डेवलपमेंट एण्ड एम्पलॉयमेंट कॉनक्लेव की तैयारी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की समीक्षा बैठक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक