Punjab News: मंडियों में जहां किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसानों ने सड़कों को जाम कर दिया है. आज मुख्यमंत्री केंद्र के मंत्री जे. पी. नड्डा से मिलने जा रहे हैं ताकि डीएपी खाद की कमी को दूर किया जा सके. इस बीच, केंद्र की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी सामने आए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

धान की खरीद को लेकर बिट्टू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले भी बादल और कैप्टन मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उनके समय में कभी खरीद में समस्या नहीं आई. मौजूदा सरकार के समय ही ये सभी समस्याएं सामने आ रही हैं.

Punjab News: केंद्र ने पहले ही भेजा पैसा

बिट्टू ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने पहले ही सीसीएल का 44 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिया था, लेकिन अब तक फसल की खरीद नहीं की गई. उन्होंने कहा कि यदि और पैसे की जरूरत है, तो सरकार लिखकर भेजे; केंद्र सरकार और पैसा जारी कर देगी.

मुख्यमंत्री कहां हैं? – बिट्टू

रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि फसल की खरीद करवाना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है, लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी किसी मंडी में नहीं गए. खरीद ना होने के कारण पंजाब में हाहाकार मचा हुआ है. कोई बताएगा कि मुख्यमंत्री कहां हैं? बिट्टू ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों से गलत किस्म की फसल लगवाई, जिससे शैलर मालिकों को नुकसान हो रहा है, क्योंकि फसल के दाने टूट रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे भगवंत मान

राज्य में जहां गेहूं की फसल की बुवाई होनी है, वहीं किसानों के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है. डीएपी खाद की कमी से पंजाब जूझ रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए आज मुख्यमंत्री केंद्र से बातचीत करेंगे, ताकि किसानों की इस परेशानी को दूर किया जा सके.