Dhanteras 2024: दिवाली के 2 दिन पहले यानी 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा होती है. धनतेरस में खरीददारी का विशेष महत्व है. तो क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन खरीददारी के पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.

साथ ही धनतेरस के दिन दान का महत्व है, इसलिए आपको किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए, यह भी जानना जरूरी है. ताकि जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए.आज इस आर्टिकल में इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानिए.

Dhanteras 2024: पैसा न उधार दें, न लें

यह त्यौहार देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यूं तो हर परिस्थिति में जरुरतमंद की मदद करें, लेकिन इस दिन किसी को न उधार दें, न उधार लें. इस बात का ध्यान रखें, ताकि जीवन में कभी पैसों की कमी न रहे.

किसी को न दें झाड़ू

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का परंपरा है. नई झाड़ू की पूजा, और उससे सफाई. यह परंपरा इसलिए क्योंकि माता लक्ष्मी को सफाई बहुत पसंद है. उनका घर में आगमन होता है, इसलिए इस दिन किसी को झाड़ू न दें. अगर, झाड़ू देते हैं तो इससे बरकत चली जाती है.

Dhanteras 2024: प्याज और लहसुन न दें

माना जाता है कि प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से है. इसलिए इस दिन इन चीजों को किसी को न दें. अगर, आप इन्हें देते हैं तो ग्रहों पर विपरीत असर पड़ता है. नुकसान भी हो सकता है.

चीनी, नमक भी न दें

धनतेरस को चीनी और नमक किसी को उधार में न दें. क्योंकि गन्ना माता लक्ष्मी को प्रिय है और चीनी गन्ने से ही बनती है. माता लक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुई हैं. नमक भी समुद्र के पानी से बनता है. इसलिए इन दोनों चीजों को उधार देना धनतेरस के दिन वर्जित माना गया है.