Rajasthan Weather Update: जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन में धूप तो खिली रहती है, लेकिन रात में ठंड का असर महसूस हो रहा है, और तापमान में गिरावट जारी है। पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री तक गिर गया है।
हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 38 डिग्री के पार बना हुआ है। 26 अक्टूबर को बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 38.9 डिग्री और सीकर में न्यूनतम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 23 अक्टूबर को संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री था। फिलहाल, 30 अक्टूबर तक किसी जिले में मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

भारी बारिश के बाद सर्दी भी होगी तीखी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। माउंट आबू का तापमान अब 15 डिग्री तक पहुंच गया है। इस साल हुई भारी बारिश के कारण सर्दियों में रिकॉर्ड ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है, और इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश के जिलों में तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न जिलों में तापमान इस प्रकार रहा: अजमेर में 34.5, भीलवाड़ा में 34.3, अलवर में 34.2, जयपुर में 35.4, पिलानी में 35.9, सीकर में 33.7, कोटा में 35.3, चित्तौड़गढ़ में 34.5, धौलपुर में 35.5, डूंगरपुर में 34.3, करौली में 35.2, जैसलमेर में 33.6, जोधपुर में 36.7, फलोदी में 36.6, बीकानेर में 36.4, चूरू में 35.8, गंगानगर में 36.3, संगरिया में 35.4 और जालोर में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- Asia Cup 2025 Points Table : सुपर 4 में इन 4 टीमों की हुई एंट्री, श्रीलंका की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट टेबल
- नालंदा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के बेटे ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया आरोप
- यूपी में मानसून पड़ा कमजोर: झमाझम नहीं अब टिप-टिप बरसेंगे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- CG Morning News : राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम, GST और आत्मनिर्भर भारत को लेकर BJP की बड़ी कार्यशाला, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन आज से, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच का धरना प्रदर्शन…राजधानी में आज
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव का रीवा दौरा, 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास, पीएम मोदी की डाक्यूमेंट्री सिनेमाघरों में निशुल्क, रक्तदान और सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश में नंबर वन