Rajasthan Weather Update: जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन में धूप तो खिली रहती है, लेकिन रात में ठंड का असर महसूस हो रहा है, और तापमान में गिरावट जारी है। पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री तक गिर गया है।
हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 38 डिग्री के पार बना हुआ है। 26 अक्टूबर को बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 38.9 डिग्री और सीकर में न्यूनतम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 23 अक्टूबर को संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री था। फिलहाल, 30 अक्टूबर तक किसी जिले में मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

भारी बारिश के बाद सर्दी भी होगी तीखी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। माउंट आबू का तापमान अब 15 डिग्री तक पहुंच गया है। इस साल हुई भारी बारिश के कारण सर्दियों में रिकॉर्ड ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है, और इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश के जिलों में तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न जिलों में तापमान इस प्रकार रहा: अजमेर में 34.5, भीलवाड़ा में 34.3, अलवर में 34.2, जयपुर में 35.4, पिलानी में 35.9, सीकर में 33.7, कोटा में 35.3, चित्तौड़गढ़ में 34.5, धौलपुर में 35.5, डूंगरपुर में 34.3, करौली में 35.2, जैसलमेर में 33.6, जोधपुर में 36.7, फलोदी में 36.6, बीकानेर में 36.4, चूरू में 35.8, गंगानगर में 36.3, संगरिया में 35.4 और जालोर में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- UPSC Final Result 2024: ASI का बेटा बना IPS अफसर, पहले अटेम्प्ट में 23 साल के आशीष ने UPSC में पाया मुकाम
- छत्तीसगढ़ में जर्जर सड़कों की त्वरित पहचान के लिए AI का होगा इस्तेमाल, CM साय ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
- भाजपा पार्षद के देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: घर में अकेला देख किया था गलत काम, फिर ब्लैकमेल कर सालों से कर रहा था शोषण
- Bihar Election 2025 : RJD और BJP के बीच फिर जुबानी जंग, बिहार में भाजपा के निशाने पर लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’
- घूसखोर सिस्टम पर लगाम कब? लोकायुक्त ने रिश्वत लेते CMO को रंगेहाथों दबोचा, इस एवज में मांगे थे पैसे