लखनऊ. चिनहट थाना में युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. जिसमें घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉकअप में एक युवक दूसरे युवक की पीठ दबाते दिखाई दे रहा है. एक युवक लॉकप से बाहर की ओर देखकर इशारा कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर लग रहा है कि लॉकअप में बंद लोग मदद मांग रहे हैं. फुटेज को देखकर ऐसा लग रहा है मानों जैसे मोहित की तबीयत बिगड़ी है और वहां मौजूद अन्य कैदी उसकी मदद कर रहे हैं. इन्हीं में से कुछ पुलिस को बुलाते दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में एक सिपाही गेट के पास आया भी और अंदर देखकर फिर वापस गया.

बता दें कि शनिवार को मोहित पांडेय नाम के कैदी की लॉकअप में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार ने पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाया है. परिवार ने पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद परिजनों ने जेल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत 4 पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : योगीराज में पुलिस की निर्दयता ! कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर कर पीटने का आरोप

रात में की गई मोहित की पिटाई- परिजन

परिजनों का आरोप है कि थाने में उसे टॉर्चर किया गया, पिटाई की गई. जिसकी वजह से मोहित पांडेय की मौत हो गई. मृतक के चाचा ने बताया कि कैसे लखनऊ पुलिस ने अपनी हिरासत में उसे टॉर्चर किया है. भाई ने बताया कि उसके भाई को बहुत टार्चर किया गया है. रात में उसकी पिटाई की गई है. किन पुलिसकर्मियों ने मारा है उनकी शक्ल देखकर पहचान कर सकते हैं. रात में ही भाई ने कहा कि उसकी तबीयत खराब हैं, लेकिन पुलिस वालों ने उसे गालियां दी. आरोप है कि पुलिस लॉकअप में भाई की मौत हुई हैं. पुलिसकर्मियों ने परिवार से बात भी नहीं कराने दी.