MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन का अनोखा अंदाज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट दौरे पर अनोखा अंदाज दिखाया। उन्होंने बच्चों के सामने लट्ठ भांजकर कला का प्रदर्शन किया। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भावी पीढ़ी को पारंपरिक आत्मरक्षा पद्धति से परिचय कराने का सुखद अनुभव।” पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट में CM डॉ. मोहन ने बनाई अदरक वाली चाय: जनता के साथ ली चुस्की, पत्नी के साथ की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा, देखें Video
इसे भी पढ़ें- सतना में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज और सिंथेटिक ट्रैक: CM डॉ मोहन बोले- PM मोदी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में लगातार कर रहे प्रगति
MP कांग्रेस कार्यकारिणी पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जहां कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी भी हमलावर और सियासी निशाना साध रही है। विरोध के स्वर और बीजेपी के हमले के बीच प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया है। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस कार्यकारिणी: नाम को लेकर बवाल, सिकरवार परिवार नाराज, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी नाखुश
बीजेपी के पूर्व MLA का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश के दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के प्रचार अभियान के बीच बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। पढ़े पूरी खबर
दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई मालगाड़ी
मध्य प्रदेश के उमरिया में पटरी पर दौड़ रही कोयले से भरी मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। रविवार की सुबह नौरोजाबाद और करकेली रेलवे स्टेशन के बीच कपलिंग खुलने की वजह से यह हादसा हो गया। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से अनहोनी होने से बच गई। पढ़े पूरी खबर
नकली खाद मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वाले बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश महाजन 700 रुपए की बोरी वाली डीएपी खाद को नामी कंपनियों की बोरियों में भरकर 1200 रुपये में बेचता था। पढ़े पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में तीन मौत
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला बैतूल जिले का है जहां मोटरसाइकिल और मालवाहक वाहन में सीधी टक्कर से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों के शव को पीएम के लिए भिजवा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसाः ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मौत, 15 घायल, कन्याकुमारी से त्यौहार मनाने आ रहे थे गांव
रिटायर्ड DGP के बेटे ने ब्लेड से काटा गला
छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। राजधानी के कमला नगर स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। जिसके बाद परिजन फौरन उन्हें लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन आधे रास्ते में ही उनकी सांसें थम गई। पढ़े पूरी खबर
‘UP के बाद MP में ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे की गूंज
उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाला ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा अब मध्य प्रदेश में भी गूंजने लगा है। इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शर्मा ने एक सामाजिक कार्यक्रम में लोगों से एकता बनाए रखने का संदेश दिया। हालांकि उनका यह बताने का अंदाज थोड़ा अलग था। उन्होंने ब्राह्मण समाज के विशिष्ट महिला सम्मान समारोह में कहा, ‘बटोगे तो कटोगे, साथ रहोगे तो कोई काट नहीं सकता।’ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़े पूरी खबर
राजधानी से दो रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अगले माह दो रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। राजधानी भोपाल से लखनऊ और पाटलीपुत्र (पटना) के लिए संचालन शुरू होगा। नवंबर के अंत तक रैक मिलेगा। फिर एक हफ्ते का ट्रायल होगा। ट्रायल रिपोर्ट के बाद डेट और टाइम टेबल जारी होगा। पढ़े पूरी खबर
पूर्व विधायक के घर चोरी का मामला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व विधायक के घर हुई चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। घर की नौकरानी ही मास्टमाइंड निकली। नौकरानी ने चोरी के बाद करवा चौथ की शॉपिंग की थी। आरोपिया ने अपनी बहन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अपने प्रेमी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये थे। पुलिस ने अब तक 6 लाख 30 हजार नगद जब्त किए है। पढ़े पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक