शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भगवान शिव को नशे की हालत में अपशब्द कहने वाले श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को लेकर नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में बाबू जंडेल को महासचिव के पद से नवाजा है। हिंदूवादी संगठनों ने जंडेल के खिलाफ प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कराए तो रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने भोपाल के अयोध्या नगर थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वीएचपी गैर राजनीतिक संगठन है। लेकिन, नशे की हालत में करोड़ों सनातनियों के आराध्य महादेव पर टिप्पणी करने वाले विधायक को कांग्रेस में महासचिव के पद से उपकृत किया गया। विधर्मियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद पूरी ताकत से हर स्तर पर विरोध करेगा। उन्होंने सरकार से भी भोलेनाथ के प्रति कहे अपशब्द के मामले को लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर मचे बवाल के बीच PCC चीफ ने जारी किया संदेश, X पर पोस्ट कर कही ये बात
बीजेपी बोली- जंडेल को किया पुरस्कृत
इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि जंडेल को इसलिए कार्यकारिणी में स्थान दिया गया क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान शिव के खिलाफ घोर पाप किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी यह जानती थी कि किसी को पद मिले न मिले लेकिन, जंडेल को जरूर पुरस्कृत किया जाएगा। यह एक बार फिर साबित हुआ कि सनातन के खिलाफ बोलने वाले को कांग्रेस में वरदान मिलता है। एक विशेष वर्ग की राजनीति करने वाली कांग्रेस का यह घोषित स्टैंड हैं, जो समय-समय पर सबके सामने भी आता है। भगवान के साथ आने वाले उपचुनावों में जनता इसका जवाब कांग्रेस को देगी।
बचाव में उतरी कांग्रेस
बाबू जंडेल के बचाव में कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी बताएं कि आखिर रामायण को जलाने का काम करने वाले को किसने टिकट दिया था। गौ मांस खाने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को संघ के अनुषांगिक संगठन बीजेपी और हिंदू नेता की छवि रखने वाले पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में स्थान दिया। यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का नकली हिंदुत्व कई बार जनता के सामने आ चुका है। लिहाजा धर्म पर राजनीति करने के स्थान पर बीजेपी अपने गिरेबान में झांके और अपने पापों का प्रायश्चित भी शुरू करे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर FIR दर्ज, VHP के आवेदन पर हुई कार्रवाई, ये है पूरा मामला
बाबू जंडेल का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि हमेशा सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का बीते गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बार उन्होंने भगवान भोलेनाथ को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद श्योपुर पुलिस ने जंडेल पर FIR दर्ज की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक