RJS Result: रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस (आरजेएस) का अंतरिम परिणाम जारी किया, जिसमें 222 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ है। इस बार टॉप 10 रैंक में बेटियों का दबदबा देखने मिला।

जोधपुर की बेटी राजनंदनी जोधा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरजेएस परीक्षा में 182 अंकों के साथ 9वीं रैंक प्राप्त की है। राजनंदनी जोधा, जो जोधपुर के बीजीएस निवासी और अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह जोधा की पुत्री हैं, का यह दूसरा प्रयास था, और वह वर्तमान में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
जूनियर लीगल ऑफिसर के बाद अब RJS में 9वीं रैंक
राजनंदनी की उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता लक्ष्मण सिंह जोधा, जो राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं, ने अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व जताया। राजनंदनी का जूनियर लीगल ऑफिसर पद पर चयन भी पिछले पांच महीनों में हुआ था, और उसी दौरान उन्होंने आरजेएस की तैयारी जारी रखी, जिसका फल उन्हें 2024 में 9वीं रैंक के रूप में मिला है।
राजनंदनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि 2019 में विधि की पढ़ाई शुरू की थी और 2021 में पहला प्रयास किया, जिसमें मेंस परीक्षा पास नहीं कर पाई थीं। बावजूद इसके उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2024 में 182 अंकों के साथ 9वीं रैंक हासिल की।
पिता से मिली प्रेरणा
राजनंदनी ने बीटेक के बाद लॉ में अपने अधिवक्ता पिता और बहन से प्रेरणा लेकर कदम रखा। परीक्षा परिणाम की घोषणा के वक्त वह ट्रेन में थीं, और 9वीं रैंक की खबर सुनकर सबसे पहले अपने पिता को फोन किया। उन्होंने बताया कि 2021 के पहले प्रयास में हुई गलतियों से सबक लेते हुए तैयारी की, जिसका परिणाम आज टॉप 10 में जगह बनाकर मिला।
पढ़ें ये खबरें भी
- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
- Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रायपुर के बिजनेसमैन को भी मारी गोली
- UPSC Final Result 2024: ASI का बेटा बना IPS अफसर, पहले अटेम्प्ट में 23 साल के आशीष ने UPSC में पाया मुकाम
- छत्तीसगढ़ में जर्जर सड़कों की त्वरित पहचान के लिए AI का होगा इस्तेमाल, CM साय ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
- भाजपा पार्षद के देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: घर में अकेला देख किया था गलत काम, फिर ब्लैकमेल कर सालों से कर रहा था शोषण