एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) जल्द ही अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान 17 साल पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) के बारे में बात किया है. फिल्म में छोटे पंडित का किरदार निभाकर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने लोगों को खूब हंसाया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा कि वह 17 साल पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) की सफलता को लेकर आश्वस्त नहीं थे, क्योंकि टीम ने फिल्म के साथ कुछ नया करने का जोखिम उठाया था और यह हॉरर जैसी अनूठी शैली पर आधारित थी. . – कॉमेडी काम कर गई है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

अपने इंटरव्यू में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने बताया कि वह 2007 से 2024 तक ‘भूल भुलैया’ सीरीज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ‘भूल भुलैया’ इतनी बड़ी सफलता होगी, क्योंकि यह प्रियदर्शन की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. उन्होंने कहा, ‘उस समय मैंने नहीं सोचा था कि यह इतने लंबे समय तक चलेगा. प्रियदर्शन जी के साथ फिल्मों का दौर चल रहा था. टीम में मैं, अक्षय कुमार, परेश रावल और प्रियदर्शन जी शामिल थे. ‘भूल भुलैया’ पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, मुझे नहीं पता था कि क्या होगा. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

फिल्म की सफलता अपेक्षित नहीं थी

बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. दर्शकों को फिल्म और इसके सभी किरदार खूब पसंद आए थे. फिल्म में ‘छोटे पंडित’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सिर्फ 5-6 सीन के साथ उस किरदार और मंजुलिका की जोड़ी कमाल की थी. ‘जब ‘भूल भुलैया 2’ आई तो इसके किरदारों को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब ‘भूल भूलैया 3’ भी बन चुकी है. वहीं फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.