सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की इस शैक्षणिक सत्र में परिक्षाओं में भाग ले रहे छात्र एग्जाम के एडमिट कार्ड से जरूरी बातें जान लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के मामले में जरा सी भूल आपको परेशानी में डाल सकती है.
नई दिल्ली: CBSE Class 10 Class 12 Board Exams 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है ये एडिमिट कार्ड उन छात्रों के लिए है जो सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में प्राइवेट मोड पर भाग लेंगे. छात्र अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट @cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र अपनी परीक्षा, परीक्षा का स्थान और समय की सही जानकारी और तिथियां एडमिट कार्ड से जान सकते हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं तो दूसर तरफ कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं.
CBSE Class 10 Class 12 Board Exams 2019: ऐसे डाउनलोड करें अपना सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड
- स्टेप 1.सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट @cbse.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2. होम पेज पर जाने के बाद मुख्य परीक्षा 2018 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्राइवेट केंडिडेट के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
- स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब दिखेगा उसमें एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
- स्टेप 4. दिए गए विकल्पो में से एक अन्य सेक्शन में से किसी एक विकल्प का चयन करें जिसमें रीजन सेक्शन में दिल्ली रीजन और सेक्शन नंबर पिछला रोल नंबर और साल और कैंडिडेट का नाम दर्ज करें.
- स्टेप 5. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 6. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- स्टेप 7. अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
नोट: छात्रों के लिए ये जरूरी है कि वो अपना एडमिट कार्ड (ओरिजन) लेकर आएं जिसके साथ वो अपना एक वैलिड आईडी प्रूफ और एक फोटो लेकर आएं तभी उनको परीक्षा हॉल में एंट्री मिल सकेगी.