हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बुरहानपुर के रहने वाले धुर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी की जब चेकिंग की गई तो उसके पास से एक यूरिया की बोरी मिली। जिसमें 11 किलो के लगभग गांजा मिला।

भैंस चोरों को पैसा लेकर थाने से छोड़ दियाः नाराज मवेशी मालिक और ग्रामीण SP दफ्तर के सामने बैठे धरने पर, दो घंटे से धरना जारी

पकड़े गए आरोपी से क्राइम ब्रांच बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, आरोपी बुरहानपुर से इंदौर गांजा की सप्लाई करने के लिए ला रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

इंदौर पुलिस कमिश्नर को अपराधियों की खुली चुनौती: FIR के बाद भी चाकूबाजी की घटना, बीजेपी विधायक ने बदमाशों के समर्थन में DCP पर बनाया दबाव

अब कहां से यह गंजा खरीदा, इसे लेकर पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें कई नंबर पुलिस को मिले हैं, जिसमें से मुख्य सप्लायर की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इंदौर में गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही या आरोपी इंदौर में किसे गांजा देने के लिए आया था, पूछताछ के बाद पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m