कुंदन कुमार, पटना. NDA Meeting: मुख्यमंत्री आवास में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों के अलावा राज्य के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर सभी के सामने अपनी बातों को रखा. बैठक में जेडीयू, बीजेपी के साथ-साथ एनडीए घटक दल के सभी नेता मौजूद थे.
विधानसभा को लेकर बनी रणनीति
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बैठक से बाहर निकलने के बाद कहा कि, ‘मुख्यमंत्री ने सभी से बात की है. बिहार को केंद्र सरकार ने इतना आर्थिक सहायता दिया है, जिससे बिहार में विकास के कार्य चल रहे हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया है.’
ये भी पढ़ें- जमुई में मनचलों का आतंक, प्रेमी युगल को बेरहमी से पीटा….लड़की का बाल पकड़कर घसीटा, घटना का VIDEO वायरल
संजय झा ने आगे कहा कि, ‘बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई है. एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरेगा. ये बात कही गई है. साथ ही सीएम ने कहा है की हमारे गठबंधन के लोग लोगों को ये बताएं की हमने अठारह साल में क्या काम किया है और जो लोग उल्टा पुल्टा बोलते है, उन्होंने क्या किया था. सभी जिलों में एनडीए की बैठक भी होगी और रणनीति को जिलेवार तय की जाएगी.’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं, बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा की, ‘मुख्यमंत्री ने आज अपने बैठक में सभी लोगों से बात की और बिहार को लेकर चर्चा की और कहा की आगामी चुनाव भी हम एनडीए गठबंधन में रहकर ही लड़ेंगे. सीएम ने कहा की गलती से वो महागठबंधन के साथ जाकर कुछ दिन के लिए सरकार बना लिए थे.’
ये भी पढ़ें- ‘मौत’ के 21 साल बाद जिंदा वापस घर लौटी वृद्ध महिला, परिवार वालों ने कर दिया था श्राद्ध
बूथ स्तर पर होगी कार्यकर्ताओं की बैठक
दिलीप जयसवाल ने आगे कहा की, ‘एनडीए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा समन्वय हो, इसे लेकर बिहार में बूथ स्तर पर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. ये बात भी इस बैठक में निर्णय किया गया है. ‘
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें