धर्मेंद्र ओझा, भिंड। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. भिंड जिले के लहार थाने की जमीन पर कब्जा किए अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका ने हटाया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

दरअसल, थाने की जगह में बाउंड्री कम करके बनाई गई तीन दुकानों को नगर पालिका अमले ने ध्वस्त कर दिया. नपा सीएमओ रमाशंकर शर्मा ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमणकारी पर कोई असर नहीं हुआ. आज नगर पालिका अमले ने पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में कार्रवाई कर थाने की जमीन को मुक्त कराया.

इसे भी पढ़ें- दो पक्षों में खूनी संघर्ष: फायरिंग में 1 शख्स की मौत, 7 घायल, इस बात को लेकर उपजा था विवाद

इस दौरान मौके पर वरिष्ट अधिकारी मौजूद रहे. थाने की जमीन पर कई सालों से अतिक्रमण किया गया था. जिसका सीमांकन हो चुका था. उसी को लेकर आज अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत अतिक्रमण हटाया गया और थाने की जमीन को मुक्त कराया गया.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया में दोस्ती कर होटल में बुलाया: शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप, अब तलाश में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m