Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और नामांकन दाखिल की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। सोमवार, 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी के बाद चुनाव आयोग ने 11 नामांकन रद्द कर दिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा नामांकन दौसा सीट पर खारिज किए गए हैं, जहां कुल चार पर्चे रद्द हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि इन सात सीटों के लिए 25 अक्टूबर तक 94 उम्मीदवारों ने कुल 118 नामांकन दाखिल किए थे। जांच के बाद, 11 नामांकन पत्रों को अमान्य घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।
5 सीटों पर 11 नामांकन रद्द
जांच के दौरान, दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार नामांकन रद्द किए गए हैं। इसके अलावा, खींवसर और देवली-उनियारा में दो-दो, और झुंझुनू, चौरासी तथा सलूंबर में एक-एक नामांकन खारिज किए गए। रामगढ़ सीट पर सभी नामांकन वैध पाए गए। सलूंबर सीट पर बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से अविनाश मीणा का नामांकन रद्द कर दिया गया है। यह सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई थी, और अब उनकी पत्नी शांता देवी इस सीट से चुनाव लड़ेंगी। उनका नामांकन वैध है।
84 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
अब सात विधानसभा सीटों पर कुल 84 उम्मीदवार बचे हैं। महाजन ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं, जिसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची सामने आएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- उत्तरकाशी में खतरा अभी टला नहीं! CM धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये खास अपील…
- मायके में पत्नी का पड़ोसी से झगड़ा: बदला लेने पति कट्टा लेकर घर से निकला, लेकिन पहुंच पाता उससे पहले रास्ते में हो गया कांड
- हाईकोर्ट सख्त : छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता चल रहे नर्सरी स्कूलों पर सरकार को लगाई फटकार, प्रभावित बच्चों को 5 लाख मुआवजा देने के निर्देश
- CM योगी के प्रयास से जगी आसः आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार का वैश्विक केंद्र, परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने दी इतने करोड़ की मंजूरी…
- भोपाल MD ड्रग मामले में दो विदेशी गिरफ्तार: थाई महिला और नाइजीरियन युवक कोर्ट में पेश, 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड