Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और नामांकन दाखिल की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। सोमवार, 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी के बाद चुनाव आयोग ने 11 नामांकन रद्द कर दिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा नामांकन दौसा सीट पर खारिज किए गए हैं, जहां कुल चार पर्चे रद्द हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि इन सात सीटों के लिए 25 अक्टूबर तक 94 उम्मीदवारों ने कुल 118 नामांकन दाखिल किए थे। जांच के बाद, 11 नामांकन पत्रों को अमान्य घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।
5 सीटों पर 11 नामांकन रद्द
जांच के दौरान, दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार नामांकन रद्द किए गए हैं। इसके अलावा, खींवसर और देवली-उनियारा में दो-दो, और झुंझुनू, चौरासी तथा सलूंबर में एक-एक नामांकन खारिज किए गए। रामगढ़ सीट पर सभी नामांकन वैध पाए गए। सलूंबर सीट पर बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से अविनाश मीणा का नामांकन रद्द कर दिया गया है। यह सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई थी, और अब उनकी पत्नी शांता देवी इस सीट से चुनाव लड़ेंगी। उनका नामांकन वैध है।
84 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
अब सात विधानसभा सीटों पर कुल 84 उम्मीदवार बचे हैं। महाजन ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं, जिसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची सामने आएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान



