Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और नामांकन दाखिल की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। सोमवार, 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी के बाद चुनाव आयोग ने 11 नामांकन रद्द कर दिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा नामांकन दौसा सीट पर खारिज किए गए हैं, जहां कुल चार पर्चे रद्द हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि इन सात सीटों के लिए 25 अक्टूबर तक 94 उम्मीदवारों ने कुल 118 नामांकन दाखिल किए थे। जांच के बाद, 11 नामांकन पत्रों को अमान्य घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।
5 सीटों पर 11 नामांकन रद्द
जांच के दौरान, दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार नामांकन रद्द किए गए हैं। इसके अलावा, खींवसर और देवली-उनियारा में दो-दो, और झुंझुनू, चौरासी तथा सलूंबर में एक-एक नामांकन खारिज किए गए। रामगढ़ सीट पर सभी नामांकन वैध पाए गए। सलूंबर सीट पर बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से अविनाश मीणा का नामांकन रद्द कर दिया गया है। यह सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई थी, और अब उनकी पत्नी शांता देवी इस सीट से चुनाव लड़ेंगी। उनका नामांकन वैध है।
84 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
अब सात विधानसभा सीटों पर कुल 84 उम्मीदवार बचे हैं। महाजन ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं, जिसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची सामने आएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- पत्नी की बीमारी से परेशान डॉक्टर पति ने एनेस्थेसिया का ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट, 6 महीने बाद पति गिरफ्तार
- सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे : एक्सपायर हो चुके हैं फायर सेफ्टी यंत्र, जहां कलेक्टर बैठते हैं वहां भी सुरक्षा की अनदेखी, जिला अस्पताल का भी यही हाल
- फिर सिस्टम होगा हैंग! यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
- रिश्ता लगने के 12 दिन बाद हुई शादी, सुहागरात के दूसरे दिन ही दुल्हन हुई फरार, हाथ मलते रह गया दूल्हा
- बंद कराना चाहते हैं अटल पेंशन योजना? कब और कैसे मिलेगा पैसा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया और नियम