Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के रेस्टोरेंट बार पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बार संचालन में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसधारी अनुतोष रोत के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

अवैध गतिविधियों की शिकायतों पर कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरी ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू है और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। रामसागड़ा थाना क्षेत्र के वीरपुर में स्थित इस रेस्टोरेंट बार में अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
ड्राई डे पर भी परोसी गई शराब
छापेमारी के दौरान सेल्समैन चंदन गोमाराम मीणा, जो हाल में वीरपुर में कार्यरत था, को मौके पर पाया गया। जांच में रेस्टोरेंट बार में ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी और स्टॉक रजिस्टर में बिक्री की एंट्री नहीं थी। इन अनियमितताओं के चलते सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रेस्टोरेंट लाइसेंसधारी बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- पत्नी की बीमारी से परेशान डॉक्टर पति ने एनेस्थेसिया का ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट, 6 महीने बाद पति गिरफ्तार
- सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे : एक्सपायर हो चुके हैं फायर सेफ्टी यंत्र, जहां कलेक्टर बैठते हैं वहां भी सुरक्षा की अनदेखी, जिला अस्पताल का भी यही हाल
- फिर सिस्टम होगा हैंग! यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
- रिश्ता लगने के 12 दिन बाद हुई शादी, सुहागरात के दूसरे दिन ही दुल्हन हुई फरार, हाथ मलते रह गया दूल्हा
- बंद कराना चाहते हैं अटल पेंशन योजना? कब और कैसे मिलेगा पैसा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया और नियम