Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के रेस्टोरेंट बार पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बार संचालन में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसधारी अनुतोष रोत के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

अवैध गतिविधियों की शिकायतों पर कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरी ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू है और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। रामसागड़ा थाना क्षेत्र के वीरपुर में स्थित इस रेस्टोरेंट बार में अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
ड्राई डे पर भी परोसी गई शराब
छापेमारी के दौरान सेल्समैन चंदन गोमाराम मीणा, जो हाल में वीरपुर में कार्यरत था, को मौके पर पाया गया। जांच में रेस्टोरेंट बार में ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी और स्टॉक रजिस्टर में बिक्री की एंट्री नहीं थी। इन अनियमितताओं के चलते सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रेस्टोरेंट लाइसेंसधारी बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर



