रायपुर…पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने कम वर्षा वाले इलाकों में मनरेगा के तहत रोजगार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं…आज अपने निवास पर आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मंत्री अजय चंद्राकर ने ये निर्देश दिये..उन्होनें कहा कि जिन क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है, वहां जरूरत के मुताबिक रोजगार की तत्काल उपलब्धता के लिए मनरेगा के तहत कार्ययोजना संबंधी प्रस्ताव तैयार किये जायें.. साथ ही उन्होनें मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों के भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए..
बैठक में चन्द्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायती राज, सासंद आदर्श ग्राम योजना और रूर्बन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की..उन्होनें इन योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए..
अजय चन्द्राकर ने बैठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना,हमर छत्तीसगढ़ योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन‘‘ बिहान’’ और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भी समीक्षा की.. उन्होनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.. राज्य में वर्तमान में योजना के तहत सात हजार 144 सड़कें स्वीकृत है, इनकी कुल लम्बाई 32 हजार 132 किलोमीटर है.. इसमें अब तक 27 हजार 180 किलोमीटर लम्बाई के छह हजार 458 सड़कों को पूर्ण कर लिया गया है.. इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, सचिव पी.सी.मिश्रा, संचालक पंचायत एस.के. जायसवाल, संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन विलास राव संदीपन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रबंध संचालक रितु सेन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के नोडल अधिकारी शिव अंनत तायल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।