नोएडा. इन दिनों देश में एक लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का विवाद खूब चर्चा में है. आए दिन इस विवाद में नई-नई बातें सामने आती रहीं हैं. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने नोएडा के गौतमबुद्धनगर से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने सलमान खान को धमकी दी थी.
बता दें कि युवक ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी गुरफान ने पैसे की डिमांड नहीं की थी, लेकिन वह इस बहाने पैसा लेना चाहता था.
इसे भी पढ़ें- ‘लड़ाई से पहले ही लड़ाके ढेर’: UP में 54 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह ?
क्या है फसाद की वजह?
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान का विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है. फिल्म स्टार सलमान खान पर उस समय काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, बाद में सलमान को जमानत मिल गई थी. इसी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को माफी मांगने कहा था. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक