अमृतसर. दिवाली का त्योहार पास आने के साथ ही पंजाब में कई अप्रिय घटना होती हुई नजर आ रही है. हाल ही में एक पेट्रोल पंप को बम से उड़ने की कोशिश की गई लेकिन अच्छी बात यह रही कि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अब इसके बाद उनके घर को उड़ाने की भी धमकी दी जा रही है।
पेट्रोल पंप मालिक को विदेशी नंबर से लगातार धमकियां मिल रही थी और फिरौती की मांग कर रहे थे। धमाके के बाद पेट्रोल पंप मालिक को वॉट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें आरोपी ने लिखा कि उसके पेट्रोल पंप पर हैंड ग्रेनेड उसने फेंका है। अगर 5 करोड़ रुपए न दिए तो अगला निशाना तेरा घर होगा और तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। इस धमकी के मिलने के बाद उनके परिवार पूरी तरह सक्रिय हो गया और पुलिस प्रोटेक्शन मांगने की बात होने लगी। घर के लोग डरे सहमे है और यह समझ भी नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें धमकी क्यों मिल रही है। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पेट्रोल पंप पर जांच टीमों द्वारा जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए सामने नहीं आ रहा और मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
- World Games 2025: वर्ल्ड गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, रिकॉर्ड 3 पदकों पर जमाया कब्जा
- उमरिया बालिका छात्रावास से छात्राओं के लापता होने का मामला: मैहर से 5 बच्चियों को किया दस्तयाब, वार्डन निलंबित
- ‘मुझे अरेस्ट कर लो सर…’, पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, पुलिस वालों को पहले नहीं हुआ उसकी बातों पर विश्वास लेकिन फिर…घर के अंदर का नजर देख उड़े होश
- Exclusive Video : सियादेवी में बड़ा हादसा टला, पुल पार करते बहे दो युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई जान
- मध्यप्रदेश को बनाएंगे मिल्क केपिटल: CM डॉ मोहन ने रतलाम को दी 246 करोड़ की सौगात, 113 करोड़ की पेयजल योजना की घोषणा