नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सोमवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने गड़बड़ी नहीं की तो सभी सीटें जीतेंगे. वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था को लकेर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, फर्जी मुकदमे लगाकर युवाओं को गैंगस्टर बनाया जा रहा है. एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं की जा रही हैं.
प्रदेश में उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का चुनाव इस बार जनता स्वयं लड़ रही है. सपा जनता के सहयोग से चुनाव लड़ रही है. जबकि भाजपा अपने अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा राज में कैसे बेखौफ अपराध कर रहे गुनहागार’… कानपुर एकता मर्डर को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला
वहीं 2027 में एक देश एक चुनाव को लेकर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा ने कानून तो बना दिया. संविधान बदलने की तैयारी है, इसके लिए कई प्रदेशों को साथ लेना पड़ेगा. 2027 में समाजवादी पार्टी चुनाव जीतेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक