देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने धनतेरस के दिन सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी कर्मियों पर मेहरबान होते हुए राज्य सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस का आदेश जारी कर दिया है। इससे कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बार की उनकी दिवाली खास हो गई।   

‘वक्फ बोर्ड की जरूरत ही नहीं’… शादाब शम्स का बड़ा बयान, जानिए बिल के खत्म करने को लेकर क्या कहा?

धामी सरकार के इस आदेश से करीब सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस मिलेगा, जबकि करीब दो लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को 3 फीसदी डीए का लाभ होगा। महंगाई भत्ता बढ़कर 53 % हो गया है। प्रदेश सरकार ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।