हेमंत शर्मा, इंदौर। दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है। दिसंबर में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने के नाम पर एक युवक को 90 हजार रुपए की चपत लगाई गई है।
9 टिकट के लिए दिए 90 हजार रुपए
पीड़ित युवक ने दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए 9 टिकट बुक कराने की कोशिश की थी। सोशल मीडिया के जरिए उसे एक लिंक मिला, जिसमें टिकट बुकिंग का दावा किया गया था। युवक ने दिए गए बैंक विवरण पर 90 हजार रुपए भेज दिए, लेकिन टिकट नहीं मिले।
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ऊंचाई से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में घुसा सरिया, शरीर के हुआ आर-पार
क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज
इस ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठगी के इस तरीके पर जांच शुरू कर दी है। इस तरह की वारदात को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और केवल आधिकारिक माध्यमों से ही टिकट बुक करने की अपील की है।
दिलजीत दोसांझ के शो की टिकटों की कालाबाजारी पर ED का शिकंजा
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले से ही सक्रिय है। हाल ही में ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी करते हुए ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नकली लिंक के जरिए टिकट बेचने का काम कर रहे थे। दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में भी इसी तरह की ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: ओ भाई… बीच सड़क दो सांडों के बीच छिड़ी लड़ाई: एक ने दूसरे को उठा-उठाकर ऐसे पटका कि याद आ गई नानी, देखें वीडियो
दिसंबर में होने वाला इंदौर में कॉन्सर्ट
दिसंबर में इंदौर में दिलजीत दोसांझ का यह कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस इवेंट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, जिससे टिकटों की मांग भी काफी बढ़ी हुई है। इस स्थिति का फायदा उठाकर कुछ लोग टिकट के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइटों से ही टिकट खरीदें और सोशल मीडिया या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें। पुलिस ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है और ठगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक