Rajasthan News: कोटा-रुठियाई रेलखंड पर अंता स्टेशन के पास एक गंभीर रेल हादसा होते-होते बच गया. रविवार रात को इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22984) पटरी पर रखे बड़े पत्थरों से टकरा गई. गनीमत रही कि चालक की सतर्कता के कारण ट्रेन को रोक लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में तोड़फोड़ की आशंका जताई जा रही है, और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अंता थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

रात करीब 10:45 बजे हुई इस घटना में चालक ने पत्थरों से टकराने के तुरंत बाद ट्रेन रोक दी और अंता स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इस पर रेलवे में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी, और रेल इंजीनियर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक से पत्थर हटाए. डीएसपी सोजी लाल मीणा ने बताया कि रेलवे के पास इस घटना के वीडियो भी हैं, जो जांच में मदद करेंगे. इससे पहले भी बारां में रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें संदिग्धों की गिरफ्तारी भी की गई थी.
मचा हड़कंप
स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे में हडकंप मच गया. कुछ ही देर में आरपीएफ, जीआरपी और रेलपथ इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. तोडफ़ोड की आशंका पर रेलवे ने मामले की शिकायत अंता थाना पुलिस को दी. रेलवे की शिकायत पर अंता पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामला गंभीर होने से सोमवार को आरपीएफ, जीआरपीएफ और अंता पुलिस सहित कोटा मंडल अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Begusarai Teacher Suicide : सरकारी स्कूल टीचर की फंदे से लटकी मिली लाश, पत्नी से होता था विवाद?
- UPSC CSE Final Result 2024 Out: UPSC सीएसई रिजल्ट जारी, 1009 कैंडिडेट्स का हुआ चयन, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान
- ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई फिर आ गए’, 33 IAS के ट्रांसफर पर अखिलेश यादव का तंज, CM योगी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
- बस्तर संभाग में 201 करोड़ का बिजली बिल बकाया: CSEB ने शुरू की कनेक्शन काटने की कार्रवाई, इनमें शासकीय विभागों के सबसे ज्यादा 140 करोड़ के बिल लंबित
- CG News : कम परसेंट आने पर 9वीं की छात्रा ने की सुसाइड, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल