Rajasthan News: कोटा-रुठियाई रेलखंड पर अंता स्टेशन के पास एक गंभीर रेल हादसा होते-होते बच गया. रविवार रात को इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22984) पटरी पर रखे बड़े पत्थरों से टकरा गई. गनीमत रही कि चालक की सतर्कता के कारण ट्रेन को रोक लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में तोड़फोड़ की आशंका जताई जा रही है, और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अंता थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

रात करीब 10:45 बजे हुई इस घटना में चालक ने पत्थरों से टकराने के तुरंत बाद ट्रेन रोक दी और अंता स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इस पर रेलवे में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी, और रेल इंजीनियर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक से पत्थर हटाए. डीएसपी सोजी लाल मीणा ने बताया कि रेलवे के पास इस घटना के वीडियो भी हैं, जो जांच में मदद करेंगे. इससे पहले भी बारां में रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें संदिग्धों की गिरफ्तारी भी की गई थी.
मचा हड़कंप
स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे में हडकंप मच गया. कुछ ही देर में आरपीएफ, जीआरपी और रेलपथ इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. तोडफ़ोड की आशंका पर रेलवे ने मामले की शिकायत अंता थाना पुलिस को दी. रेलवे की शिकायत पर अंता पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामला गंभीर होने से सोमवार को आरपीएफ, जीआरपीएफ और अंता पुलिस सहित कोटा मंडल अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


