जगदलपुर। शहर के गीदम रोड स्थित 3 कार शोरूमों में कुछ महीने पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 95 हजार रुपये कैश, बाइक, एक आईफोन और एक स्वीफ्ट कार जब्त किया है। इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि बीते 23 और 24 सितंबर के दरमियानी रात महिंद्रा शोरूम, टोयोटा शोरूम के साथ ही मारुति शोरूम में बारी-बारी से एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी खरगौन मध्यप्रदेश में है, जिसके बाद 25 सितंबर को अलग-अलग टीम बनाकर मध्यप्रदेश के जिला खरगोन एवं खंडवा के लिए टीम भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में रोहित राठौर (उम्र 28 साल) निवासी टेमरना थाना गोगांवा जिला खरगोन मप्र व गोलू उर्फ अजय चौहान (उम्र 24 साल) निवासी सिरलय तहसील बढ़वा जिला खरगोन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जिला रायगढ़ में 13-14 सितंबर एवं बस्तर में दिनांक 23-24 सितंबर की रात शोरूम में अन्य लोगों के साथ चोरी करने की बात बताई। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने अन्य आरोपियों की पतासाजी शुरू की, इस दौरान इंदौर और खरगौन में आरोपियों को लोकेट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें राकेश चौहान (उम्र 21 साल), राजेश मोहिते (उम्र 33 साल) और दिपक मोहिते (उम्र 28 साल) शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें