Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में छोटी दीपावली के दिन एक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना यूपी के आगरा से कैला देवी मंदिर दर्शन करने आए पति-पत्नी की है, जिनका लहूलुहान शव कार में पाया गया. पुलिस के अनुसार, यह वारदात मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पास हुई है. मृतक की पहचान विकास (22) और उसकी पत्नी दीक्षा (18) के रूप में हुई, जो आगरा जिले के सांथा किरावली गांव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को केवल नौ महीने ही हुए थे.

पुलिस अधिकारी अनुज शुभम ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने कार में दो शव देखे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को करौली जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया है. कार से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल पर गोलियों के खाली कारतूस मिले. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या के वक्त कार में किसी तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति की आशंका है.
पुलिस के अनुसार, दंपत्ति मंगलवार को अपने घर से कैला देवी मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे और लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं.
शुभम ने बताया कि विकास को दो और दीक्षा को एक गोली मारी गई थी. पुलिस मामले की सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है. प्रारंभिक सूचना में यह भी कहा गया है कि हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है, और पुलिस ने इस दिशा में अपनी जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Begusarai Teacher Suicide : सरकारी स्कूल टीचर की फंदे से लटकी मिली लाश, पत्नी से होता था विवाद?
- UPSC CSE Final Result 2024 Out: UPSC सीएसई रिजल्ट जारी, 1009 कैंडिडेट्स का हुआ चयन, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान
- ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई फिर आ गए’, 33 IAS के ट्रांसफर पर अखिलेश यादव का तंज, CM योगी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
- बस्तर संभाग में 201 करोड़ का बिजली बिल बकाया: CSEB ने शुरू की कनेक्शन काटने की कार्रवाई, इनमें शासकीय विभागों के सबसे ज्यादा 140 करोड़ के बिल लंबित
- CG News : कम परसेंट आने पर 9वीं की छात्रा ने की सुसाइड, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल