Bank Holiday List: अक्टूबर माह के खत्म होने को अब सिर्फ 1 दिन ही बाकी रह गया है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आगामी नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक, अगले महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अलग-अलग राज्यों के अनुसार छुट्टियों का दिन अलग-अलग हो सकता है। वहीं रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं, तो यहां दी गई बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday Check) एक बार जरूर चेक करें।

बता दें कि इस बार दिवाली पर 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान गुरुवार, 31 अक्टूबर को दिवाली के चलते देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद, शुक्रवार, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 2 नवंबर को भाई दूज के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में छुट्टी रहेगी। इस दिन दूसरा शनिवार भी है, इसलिए देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 3 नवंबर को रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह, कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की वजह से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।

नवंबर में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे

  1. 1 नवंबर (शुक्रवार): दीपावली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  2. 2 नवंबर (शनिवार): दिवाली (बलि प्रतिपदा)/बालीपद्यमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष दिवस पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  3. 3 नवंबर (रविवार): पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  4. 7 नवंबर (गुरुवार): बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  5. 8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  6. 9 नवंबर (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार। देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  7. 10 नवंबर (रविवार): पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  8. 12 नवंबर (गुरुवार): उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  9. 15 नवंबर (शुक्रवार): मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  10. 17 नवंबर (रविवार): पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  11. 18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  12. 23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  13. 24 नवंबर (रविवार): पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।

डिजिटल बैंकिंग का करें इस्तेमाल

गौरतलब है कि जिस दिन बैंक की छुट्टी होगी, उस दिन डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग के जरिए आप किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। साथ ही किसी भी समय निकटतम एटीएम जाकर कैश निकाल सकते हैं। पैसे भेजने या मंगवाने के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई की सुविधा 24 घंटे मिलती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H