हरिश्चंद्र शर्मा, बड़वाह (खरगोन)। शहर के एमजी रोड पर लगे ठेलों को नपाकर्मियों ने जब्त कर लिया था. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था. वहीं अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. नपा सीएमओ ने राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

इस मामले को लेकर सीएमओ कुलदीप किशुंक ने बताया कि नगर पालिका ने इस प्रकार कोई आदेश जारी नहीं किया था. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले नपा के राजस्व निरीक्षक हरिराम सिंधिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. इधर, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इसे नपा को बदनाम करने की साजिश बताया है. उन्होंने सभी दुकानदारों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए सौहार्द के साथ दीपावली मनाने का आग्रह किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एमजी रोड पर लगे ठेलों को नपाकर्मियों ने जब्त कर लिया था. उन्होंने इसका विरोध किया तो यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों का आदेश बताया और ठेलों को नपा परिसर लाया गया. जिसके बाद जमकर विवाद हुआ और सभी नपा परिसर पहुंचे और ठेले वापस करने की मांग करते हुए हंगामा किया. जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलराम राठौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

इसके बाद तहसीलदार शिवराम कनासे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उन्हें जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. एक महिला ने बताया कि वो बच्चों का पालन-पोषण ठेला लगाकर ही करती है. उसका ठेला भी बिना कोई सूचना के उठा लिया गया है. तहसीलदार और थाना प्रभारी ने उसे दिलासा दिलाते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नही होगा. सबको सारा सामान वापस मिलेगा.

इन सारे हंगामे के बाद नगर पालिका कर्मियों ने ठेलों के लिए जगह तय की. ताकि आम आदमी परेशान न हो.जब नगर पालिका कर्मियों से कार्रवाई के बारे में चर्चा कि गई तो उन्होंने भी इसे अधिकारियों का आदेश बताया. बता दें कि इतनी बड़ी कार्रवाई कर्मचारी अधिकारी बिना किसी के निर्देश के नहीं कर सकते. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर किसने कार्रवाई का निर्देश दिया था?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m