Bihar By-Election: बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नाम वापसी के लिए कल बुधवार (30 अक्टूबर) को आखिरी दिन था. नाम वापसी के बाद अब उपचुनाव के लिए 4 सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार बचे हैं, जिनके बीच मुकाबला होगा. बता दें कि राज्य की तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर अगले महीने की 13 नवंबर को चुनाव होना है.
50 उम्मीदवारों ने भरा था नामांकन पत्र
निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार उप चुनाव के 4 सीटों के लिए 25 अक्टूबर तक 9 महिलाओं समेत कुल 50 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 6 का नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिया गया और इतनी ही संख्या में उम्मीदवारों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब मैदान में 38 उम्मीदवार बचे हैं.
ये भी पढ़ें- दीपावली के दिन कैमूर में बड़ा हादसा, जिंदा जलने से मां-बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बेलागंज में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार
नाम वापसी के बाद इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, रामगढ़ से सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में बचे है. जबकि तरारी और इमामगंज सीट पर एनडीए और महागबंधन के घटक दलों के साथ-साथ तमाम पार्टियों के कई उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय भी मैदान में हैं. बता दें कि 13 नवंबर को चुनाव होने के 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें