Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के निकट एक पटाखों की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान में पटाखों के धमाके होने लगे। दमकल की दो गाड़ियों ने कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

देर रात एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान में आग भड़की, जहां पटाखों का भंडारण था। आग लगने की सूचना एक राहगीर ने सागवाड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और सागवाड़ा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन दुकान में पटाखों के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं।

आग की बढ़ती लपटों को नियंत्रित करने के लिए एक और दमकल गाड़ी भी मौके पर भेजी गई। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

पढ़ें ये खबरें भी