Rajasthan News: दीपावली के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल में जयपुर और फुलेरा के बीच सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कोटा होकर गुजरने वाली दयोदय एक्सप्रेस एक-एक दिन आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, भोपाल-जोधपुर ट्रेन दो दिन के लिए पूरी तरह रद्द रहेगी। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जयपुर रेल मंडल में बोबास-आसलपुर और जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग का काम हो रहा है।
इस क्रम में ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 और 11 नवंबर, 2024 को अपने प्रस्थान स्टेशन से रद्द रहेगी, जिससे यह ट्रेन जोधपुर से रवाना नहीं होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 11 नवंबर को अपने प्रारंभ स्टेशन से रद्द रहेगी।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन 9 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, और यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर अजमेर जंक्शन की बजाय सांगानेर तक चलेगी। इस कारण से यह ट्रेन जयपुर और अजमेर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन सामान्य दिनों में सांगानेर स्टेशन पर नहीं रुकती, लेकिन शॉर्ट टर्मिनेट के कारण इसे 11:25 बजे सांगानेर पर रोका जाएगा।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 10 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन अजमेर की बजाय सांगानेर स्टेशन से रवाना होगी और शाम 5:40 बजे सांगानेर से प्रस्थान करेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पर्यटक लौटे निराश
- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर विशेष आलेख: प्रगति के 24 वर्ष – चंद्रशेखर गंगराड़े
- ISKCON Bangladesh: ISKCON के सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी पर राष्ट्रद्रोह का मामला, जानें क्या है पूरा मामला…
- पंजाब : BSF ने की 5 ड्रोन, एक पिस्तौल व बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद
- पुलिस पर हमला: पूर्व पार्षद और उसके बेटा-बेटी पर मामला दर्ज, पीड़ितों का आरोप Police ने घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, थाने का किया घेराव