Rajasthan News: दीपावली के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल में जयपुर और फुलेरा के बीच सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कोटा होकर गुजरने वाली दयोदय एक्सप्रेस एक-एक दिन आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, भोपाल-जोधपुर ट्रेन दो दिन के लिए पूरी तरह रद्द रहेगी। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जयपुर रेल मंडल में बोबास-आसलपुर और जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग का काम हो रहा है।

इस क्रम में ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 और 11 नवंबर, 2024 को अपने प्रस्थान स्टेशन से रद्द रहेगी, जिससे यह ट्रेन जोधपुर से रवाना नहीं होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 11 नवंबर को अपने प्रारंभ स्टेशन से रद्द रहेगी।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन 9 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, और यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर अजमेर जंक्शन की बजाय सांगानेर तक चलेगी। इस कारण से यह ट्रेन जयपुर और अजमेर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन सामान्य दिनों में सांगानेर स्टेशन पर नहीं रुकती, लेकिन शॉर्ट टर्मिनेट के कारण इसे 11:25 बजे सांगानेर पर रोका जाएगा।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 10 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन अजमेर की बजाय सांगानेर स्टेशन से रवाना होगी और शाम 5:40 बजे सांगानेर से प्रस्थान करेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Lin Laishram ने शेयर किया अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज, लिखा- आने वाले समय में एक …
- अजमेर दरगाह पर न चढ़ाई जाए PMO की चादर.. सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, कोर्ट ने कहा- तत्काल सुनवाई नहीं कर सकते
- लुधियाना में आमने-सामने भिड़ीं कारें : युवती की मौत, 6 घायल
- वर्क फ्रॉम होम का उल्लंघन: दिल्ली सरकार ने कंपनियों को दी चेतावनी, कार्रवाई और आंकड़े आए सामने
- IND vs PAK 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से महिला वर्ल्ड कप तक, भारत-पाकिस्तान की हर टक्कर, जानिए साल 2025 में किसका रहा दबदबा ?


