Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 15 नवंबर से स्पाइसजेट एयरलाइंस जयपुर से अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। इन फ्लाइट्स के किराए की शुरुआती कीमत 2600 रुपये रखी गई है। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
स्पाइसजेट के अनुसार, ये तीनों फ्लाइट्स रोजाना जयपुर से अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर के लिए संचालित होंगी और तीनों शहरों से वापसी की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर से वाराणसी की पहली उड़ान 15 नवंबर 2024 को सुबह 8:25 बजे रवाना होगी।
2 घंटे में जयपुर से वाराणसी की यात्रा
जयपुर से वाराणसी की फ्लाइट लगभग 2 घंटे की यात्रा के बाद सुबह 10:35 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में, वाराणसी से यह फ्लाइट सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी और 2 घंटे 15 मिनट बाद दोपहर 1:10 बजे जयपुर लौटेगी।
जयपुर से अमृतसर की यात्रा
जयपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी और 1 घंटे की यात्रा के बाद दोपहर 2:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से यह फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
अहमदाबाद की फ्लाइट का समय
अहमदाबाद के लिए फ्लाइट हर दिन शाम 5:05 बजे जयपुर से रवाना होगी और 6:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं, अहमदाबाद से जयपुर के लिए रात 9:25 बजे फ्लाइट चलेगी और रात 11:05 बजे जयपुर पहुंचेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News: राज्य स्थापना दिवस पर हजारों दीपों से जगमगा उठा एकात्म पथ, परामर्श केंद्र में पति ने पत्नी के सामने पिया जहर, हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, तालाब में तैरती मिली युवक की लाश…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- इंदौर में कलंगी और तुर्रा के बीच हुआ अग्नियुद्ध: एक-दूसरे पर फेंके जलते हुए हिंगोट, 15 लोग घायल
- ‘किसी सिपाही में इतना साहस नहीं जो…’ बीजेपी प्रत्याशी के बिगड़े बोल, प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही मंच पर कही ये बात, VIDEO वायरल
- MP Foundation Day: सीएम डॉ. मोहन 69वें स्थापना दिवस पर जलाए दीप और देखी आतिशबाजी
- Chhattisgarh Foundation Day: राज्य स्थापना दिवस पर 11 हजार दीपों से जगमगा उठा एकात्म पथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमान, CM साय ने उपहार देकर बांटी खुशियां