Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य के सरकारी विभागों में वर्षों से खाली पड़े सभी पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी विभागों में खाली पड़े पदों की सूची तैयार करें, और सरकार उन सभी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा में दीपावली मिलन समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने प्रदेश के युवाओं से वादा किया है कि एक साल में एक लाख और पांच साल में चार लाख नौकरियों के अवसर प्रदान करेंगे। जो हमने कहा है, उसे पूरा करेंगे। हमारी कैबिनेट ने 90 हजार भर्तियों को मंजूरी दे दी है, और उनकी विज्ञप्ति भी जल्द जारी होगी।
चतुर्थ श्रेणी के 60 हजार पद सालों से खाली मुख्यमंत्री ने बताया, हमने 60 हजार चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। अगर ये नियुक्तियां 5 या 10 साल पहले कर दी जातीं, तो मजदूरों के बच्चे सालों पहले रोजगार पा सकते थे। लेकिन किसी ने इस दिशा में साहस नहीं दिखाया।
पिछली सरकारों ने केवल सपने दिखाए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, 9 से 11 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान’ का आयोजन किया जाएगा। लोगों ने पूछा कि इसे पहले साल ही क्यों कर रहे हैं? मैंने कहा, पहले साल इसलिए, क्योंकि हम काम करना चाहते हैं। जबकि पिछली सरकारें ऐसे आयोजन चौथे या अंतिम वर्ष में करती थीं, जब वे केवल बातें करना चाहती थीं, काम नहीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- सड़क पर दौड़ा मौत का ट्रकः तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी ठोकर, जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की 1 बेटी का निधन, 2 की हालत गंभीर
- Google Map ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे : गूगल मैप के सहारे कर रहे थे सफर, अधूरे पुल से नीचे जा गिरी कार, 3 की दर्दनाक मौत
- Uttarakhand: CM धामी से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी, साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
- Rajasthan Politics: कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, टिकट वितरण और निष्क्रियता बनी हार की वजह
- दलित नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद घर पहुंचे बदमाश, तोड़फोड़ कर जान से मारने की दी धमकी, 2 आरोपी गिरफ्तार