Rajasthan News: अजमेर की नाग पहाड़ी पर शुक्रवार को एक हफ्ते में दूसरी बार भीषण आग लग गई। यह आग हवा के साथ फैलते हुए पुष्कर रेंज से अजमेर रेंज की पहाड़ी तक पहुंच गई। इस घटना में पहाड़ी पर उगे औषधीय पौधे, जड़ी-बूटियां, पेड़ और झाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुक्रवार शाम को लगी आग की लपटें कुछ ही देर में दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। सूचना मिलने पर पुष्कर और अजमेर से वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस अभियान में पुष्कर की कोबरा टीम के सुखदेव भट्ट ने विशेष भूमिका निभाई। पहाड़ी पर लगी आग के दृश्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोगों ने साझा किए।

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन रेस्क्यू टीम के सदस्य सुखदेव भट्ट के अनुसार, संभव है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फेंकी गई बीड़ी-सिगरेट की वजह से सूखी झाड़ियों में आग लग गई हो। इस हादसे में कई सांप और अन्य वन्यजीव भी आग की चपेट में आकर मारे गए। इससे पहले बुधवार को भी इसी पहाड़ी पर आग लगी थी, जो लगभग 100 बीघा क्षेत्र में फैल गई थी।

अग्निशमन विभाग की सीमाएं अग्निशमन विभाग के अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ियां पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्रों तक नहीं पहुंच सकतीं। आग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को तुरंत सूचित कर दिया गया था।

पढ़ें ये खबरें भी