अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जलेबी बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। जलेबी बनाने के बाद उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह भी मीठा कराया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिमा बागरी शुक्रवार को सिंहपुर मंडल के मेढ़कानी के दौरे पर पहुंचीं थी।

Cyber Crime: थर्ड डिग्री का फर्जी वीडियो भेज कर डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा की ठगी

दरअसल दीपावली के अवसर पर क्षेत्र भ्रमण पर निकली राज्यमंत्री अचानक एक मिठाई की दुकान जा पहुंचीं। हलवाई जलेबियां तल रहा था, तभी उन्होंने जलेबी बनाने वाला कपड़ा पकड़ लिया इसके बाद जलेबी बनाने लगीं। जलेबी तलने के बाद उन्होंने अपनी बनाई जलेबी एक महिला और हलवाई को भी चखाई। इसके अलावा कई कार्यकर्ता भी राज्यमंत्री की बनाई गई जलेबी का स्वाद चखा।

‘मौत की चिंघाड़’ के बीच जंगली हाथियों ने युवक को बनाया शिकार, पैरों से कुचलकर ली जान, एक हाथी की गांव में दस्तक से ग्रामीणों में खौफ

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जलेबी बना कर सुर्खियां बटोरी, जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना जिले के दो दिन प्रवास के दौरान चाय बनाते हुए दिखाई दिए थे। चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग पर उन्होंने एक महिला दुकानदार के आग्रह पर चाय बनाई थी। सीएम मोहन यादव का यह अंदाज खूब वायरल हुआ था। वहीं अब प्रतिमा बागरी भी चर्चा के केंद्र में हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m