दिल्ली सरकार ने 4 दिवसीय छठ महापर्व को देखते हुए यमुना में मौजूद जहरीले झाग को दूर करने की कोशिश की है. शनिवार की सुबह भी यमुना में पिछले कुछ दिनों की तरह सफेद जहरीला झाग दिखाई दिया. सरकार यमुना में मौजूद झाग को दूर करने के लिए खाद्य गेट केमिकल छिड़क रही है, जो सुबह 9 बजे से शाम तक किया जाता है. हालांकि, छठ से पहले यमुना को साफ करने के लिए एक टेम्पररी उपाय किया गया है.
पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए जल्द गठित करेंगे नरसिंह वरही गणम बोर्ड
सीएम आतिशी ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को छठ पर अवकाश देने का निर्णय लिया है. इससे पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज ही सीएम आतिशी को पत्र लिखा था.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें.”
यमुना में जहरीले झाग की तस्वीर ओखला में दिखाई देती है. कालिंदी कुंज बैराज के पीछे से पानी छोड़ने पर उसके गेट खुलते हैं, जिससे पानी तेजी से बहने लगता है, जिससे पानी में टॉक्सिक केमिकल्स और तेज रफ्तार के कारण झाग बनता है.
महिलाएं सूर्य नमस्कार के लिए पहुंची
शनिवार की सुबह, कई महिलाएं यमुना में सूर्य नमस्कार करने और पूजा करने के लिए पहुंचीं. वे कहते थे कि व्रत शुरू हो रहे हैं और वे यमुना में स्नान करने के बाद ही व्रत करेंगे. अब यमुना की स्थिति इतनी खराब है कि हम क्या करें? सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए.
डी फ्रोथिंग का काम जारी है
यमुना में जहरीले झाग को खत्म करने के लिए छठ से पहले खाद्य ग्रेड केमिकल का छिड़काव झाग पर किया जाता है. इस प्रक्रिया को कई दिनों तक चलाया जाता है, जिसमें नाव पर सवार कर्मचारी झाग पर छिड़काव करते हैं. हर बार छिड़काव होनेपर झाग कम होता है, फिर अगली सुबह बढ़ जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक