शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत को लेकर सियासी बवाल जारी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे लेकर रामनिवास रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री को हाथियों की मौत की चिंता नहीं, वो चुनाव में जुटे हुए हैं। सिर्फ हाथियों की नहीं लगातार बाघों की भी हत्या हो रही है। मौजूदा सरकार में वन्यजीव भी खतरे में है। सरकार गोवर्धन पूजा कर रही है लेकिन इन पर भी ध्यान दें। सनातन धर्म में वन्यजीवों की रक्षा बताया गया है। आम इंसान के साथ वन्यजीवों की भी रक्षा करें। /
प्रदेश कार्यकारिणी पर हुए बवाल को लेकर कही यह बात
जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर हुए बवाल पर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लोग हैं। मेरी लगभग सबसे बात हुई है। कांग्रेस एक बड़ा परिवार है। इस बड़े परिवार में मैं ज़िम्मेदारी के पद पर हूं। मेरा दायित्व है कि अगर किसी भी परिवार के साथी को परेशानी है तो मैं उनसे बात करूं। जो नाराज हैं, उससे बात करके आत्मसात करूं और उसकी नाराज़गी दूर करूं। बड़े परिवार में जो मुझसे उम्र में और अनुभव में बड़े हैं, उनकी सोच को समझूं।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी हमारे तीन, चार साथी नाराज थे, मैंने सबसे बात कर ली है। सब परिवार के लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। अजय सिंह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि मेरी कुर्सी का दायित्व है कि मेरे लिए सब एक समान हैं। उन्होंने जो कहा, उनका विचार हो सकता है।
हाथियों की मौत पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार
हाथियों के मौत के मामले में जीतू पटवारी के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब यह मामला संज्ञान में आया तभी हमारी सरकार एक्टिव हो गई थी। मामले को लेकर कमेटी बनाई गई है, जांच हो रही है। व्हाइट लाइफ क्राइम कंट्रोल वीरों की टीम भी पहुंची है। STFS की टीम भी मौजूद वन प्राणियों की संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक